सुप्रीम कोर्ट ने भारत में फुटबॉल चलाने के लिए प्रशासक की समिति नियुक्त की

 

सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई 2022 को, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को चलाने के लिए प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है, जो भारत में फुटबॉल को नियंत्रित करने वाली सर्वोच्च संस्था है।

  • समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एआर दवे करेंगे और इसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान भास्कर गांगुली सदस्य होंगे।
  • समिति एआईएफएफ को तब तक चलाएगी जब तक कि नए एआईएफएफ संविधान के अनुसार एक नई संस्था का चुनाव नहीं हो जाता।
  • सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि एआईएफएफ का नया संविधान बनाया जाएगा जो राष्ट्रीय खेल संहिता और दिशानिर्देशों के अनुसार होगा।
  • नए संविधान को लागू करने से पहले सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक है।
  • दिल्ली फुटबॉल क्लब ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें दिसंबर 2020 में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद एआईएफएफ के अध्यक्ष के रूप में प्रफुल्ल पटेल की निरंतरता को चुनौती दी गई थी।
  • पटेल ने दिसंबर 2020 में एआईएफएफ अध्यक्ष के रूप में अपने तीन कार्यकाल और 12 साल पूरे किए थे।
  • राष्ट्रीय खेल संहिता के तहत एक व्यक्ति 12 साल से अधिक समय तक राष्ट्रीय खेल महासंघ का प्रमुख नहीं रह सकता है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

यह सर्वोच्च निकाय है जो भारत में फुटबॉल को नियंत्रित करता है

इसकी स्थापना 1937में हुई थी

मुख्यालय: नई दिल्ली

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण फुल फॉर्म

एआईएफएफ/AIFF: ऑल इंडियाफुटबॉल फेडरेशन

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/supreme-court-appoints-committee-of-administrator-to-run-football-in-india/


Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post