एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की कार एक्सीडेंट में मौत

 


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में (टाउन्सविले, ऑस्ट्रेलिया) निधन 14 मई की देर रात हो गया।

वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों की मौत:

  • ये साल ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए काफी दुखभरा रहा है। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वॉर्न का भी निधन हुआ था।

  • शेन वॉर्न की थाईलैंड में फार्म हाउस पर हार्टअटैक से मौत हो गई थी। वहीं अब एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसा में मौत हो गई है।

मंकीगेट से चर्चा में आए:

  • एंड्रयू ने साल 2008 में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर आरोप लगाया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन हरभजन सिंह ने मंकी (बंदर) कहा था।

  • भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी। इस मामले को ‘मंकीगेट’ कहा गया।

एंड्रय साइमंड्स का क्रिकेट कैरियर: 

  • एंड्रय साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैंच और 198 वनडे मैच खेले।

  • इसके अलावा वह 12 टी-20 मैंचों के भी भाग रहे थे।

  • बतौर ऑलराउंडर साइमंड्स ने कई अवसरों पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे।

  • 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/andrew-symonds-australian-all-rounder-dies-in-car-accident/


Post a Comment

Previous Post Next Post