कैप्टन अभिलाषा बराक भारतीय सेना की लड़ाकू हेलीकॉप्टर पायलट बनने वाली पहली महिला

 
25 मई 2022 को नासिक के गांधी नगर एयरफील्ड में आयोजित एक समारोह में उन्हें एविएशन विंग्स से सम्मानित किया गया।

भारतीय सेना के पास एक एविएशन कोर भी है जो लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाती है। इसकी स्थापना 1 नवंबर 1986 को हुई थी।

कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल नासिकमहाराष्ट्र में स्थित भारतीय सेना का प्रमुख उड़ान प्रशिक्षण संस्थान है।

यह सेना प्रशिक्षण कमान, शिमला के तत्वावधान में कार्य करता है।

वर्तमान सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज पांडे

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/captain-abhilasha-barak-becomes-first-woman-to-be-combat-helicopter-pilot-of-the-indian-army/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs


Post a Comment

Previous Post Next Post