एनसीआरटीसी को सौंपी गई पहली आरआरटीएस ट्रेनसेट

 



राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना का पहला ट्रेन सेट सावलीगुजरात में एल्सटॉम के संयंत्र में प्राप्त हुआ। फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी एल्सटॉम भारत में बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 210 कोच उपलब्ध कराएगी।

  • देश की  पहली आरआरटीएस परियोजना, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किलोमीटर लम्बी हैजिसमें 30,274 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इस परियोजना के मार्च 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।
  • हालाँकि इसी परियोजना के तहत 17किमी लम्बी प्राथमिकता वाला खंड (साहिबाबाद से दुहाई) देश का पहला आरआरटीएस मार्ग होगा, जिसके मार्च 2023 तक यात्री संचालन शुरू होने की संभावना है।
  • आरआरटीएस अपनी तरह की पहली प्रणाली है जिसमें 180 किमी प्रति घंटे की गति वाली ट्रेनें हर 5 से 10 मिनट में उपलब्ध होंगी और 55 मिनट में दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी तय करेंगी।
  • संपूर्ण रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने में उपयोग किए जाने वाले सभी घटकों का 83% से अधिक भारत में बनाया जा रहा है। ट्रेन के सेट पूरी तरह से भारत में बने हैं।

आधुनिक और हरित ट्रेन

  • ट्रेन के सेट, आधुनिक डिजाइन के साथ, हल्के वजन वाले होंगे और एक पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगे।वे स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी), स्वचालित ट्रेन नियंत्रण (एटीसी) और स्वचालित ट्रेन संचालन (एटीओ) सिस्टम के साथ संगत होंगे।
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इन ट्रेनों की एक महत्वपूर्ण विशेषता है, जिसमे ट्रेन के द्वारा  ब्रेक लगाने पर बिजली उत्पन्न करती है और ट्रेन सिस्टम के ओवरहेड ट्रैक्शन के माध्यम से बिजली वापस इलेक्ट्रिक ग्रिड में चली जाती है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी)

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) भारत सरकार और दिल्लीहरियाणाराजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
  • इसकी स्थापना 21 अगस्त 2013 को हुई थी।
  • यह केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।
  • यह भारत के एनसीआर में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना को लागू करने के लिए बनाया गया है ।

आरआरटीएस के पहले चरण के तहत विकसित किए जा रहे कॉरिडोर

  • दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर
  • दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर
  • दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर

एनसीआरटीसी का मुख्यालय: नई दिल्ली

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/first-rrts-trainset-handed-over-to-ncrtc/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post