1.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी देगी सरकार

 


उर्वरकों की वैश्विक कीमतों में वृद्धि से किसानों को बचाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई 2022 को ट्वीट किया है कि सरकार सब्सिडी के रूप में  1.10 लाख करोड़ की अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी।

केंद्रीय बजट 2022-23 में सरकार ने उर्वरक सब्सिडी के लिए 1.05 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया था ।

2021-22 में कुल उर्वरक सब्सिडी1,62,132 करोड़ रुपये थी

भारत यूरिया, पोटाशिक और फॉस्फेटिक उर्वरकों का आयात करता है, जबकि वैश्विक उर्वरक की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी हैं।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/government-to-provide-additional-fertilizers-subsidy-of-rs-110-lakh-crore/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post