अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस

 


अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 8 मई को मनाया गया।

  • मातृ दिवस दुनिया भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है। भारत समेत कई देशों में मातृ दिवस  हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।।
  • मदर्स डे शुरू करने का श्रेय एक अमेरिकी अन्ना जार्विस को जाता है, जिन्होंने 12 मई 1907 को वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन चर्च में अपनी मृत मां के लिए मदर्स डे सर्विस ऑफ आराधना की मेजबानी की थी।
  • जल्द ही यह संयुक्त राज्य अमेरिक और दुनिया में लोकप्रिय हो गया।
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/international-mothers-day/


Post a Comment

Previous Post Next Post