सलिल पारेख फिर नियुक्त हुए इंफोसिस के एमडी और सीईओ

 

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने सलिल पारेख को पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में फिर से नियुक्त किया है।

पारेख का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2022 से शुरू होकर 31 मार्च 2027 तक रहेगा।

वह 2018 से इंफोसिस के सीईओ और एमडी हैं।

इंफोसिस

  • यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है।
  • इसकी स्थापना सात इंजीनियरों, एन. आर. नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणी, एस. गोपालकृष्णन, एस. डी. शिबूलाल, के. दिनेश, एन. 1981 में एस. राघवन और अशोक अरोड़ा

अध्यक्ष: नंदन नीलेकणी

इसका मुख्यालय: बेंगलुरु

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/salil-parekh-re-appointed-as-the-md-and-ceo-of-infosys/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post