देश में हिंसक विरोध के बीच श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

 


9 मई 2022 को सरकार के खिलाफ विरोध हिंसक हो जाने के बाद श्रीलंका के प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और श्रीलंका सरकार को भंग कर दिया गया है। महिंदा राजपक्षे और गोटबाया भाई हैं।

श्रीलंका के लोग देश में आवश्यक वस्तुओं, दवा, ईंधन, बिजली की कमी के विरोध में 9 अप्रैल 2022 से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

आजादी के बाद से देश में सबसे खराब आर्थिक संकट के लिए राजपक्षे भाइयों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

सोमवार को भीड़ ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास टेंपल ट्रीज को घेर लिया और हिंसक हो गई।

राष्ट्रपति ने संकट से निपटने के लिए 6 मई 2022 को आपातकाल लगाया था। एक महीने में यह दूसरी बार था जब श्रीलंका में आपातकाल लगाया  है ।

विवरण के लिए कृपया 13 अप्रैल और 7 मई 2022 की पोस्ट भी देखें

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/sri-lanka-pm-mahinda-rajapaksa-resign-amidst-violent-protest-in-the-country/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post