विश्व मेट्रोलॉजी दिवस हर साल 20 मई को मनाया जाता है
इस दिन 1875 में सत्रह देशों ने माप की इकाइयों पर वैश्विक एकरूपता बनाने के लिए पेरिस में मीटर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए थे।
अक्टूबर 1999 में भार पर 21वां आम सम्मेलन ने हर साल 20 मई को विश्व मेट्रोलॉजी दिवस मनाने का फैसला किया।
वर्तमान में, विश्व मेट्रोलॉजी दिवस परियोजना संयुक्त रूप से इंटरनेशनल ब्यूरो ऑफ वेट एंड मेजर्स (बीआईपीएम) और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी (ओआईएमएल) द्वारा प्रायोजित है।
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2022 का विषय: डिजिटल युग में मेट्रोलॉजी
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/world-metrology-day/