आशा को विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड्स 2022 के लिए चुना गया

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए नेतृत्व और प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए छह पुरस्कारों की घोषणा की है।डॉ टेड्रोस स्वयं विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक के ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड्स के लिए पुरस्कार विजेताओं का फैसला करते हैं।

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड्स 2022

आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता)

आशा, भारत में 10 लाख  से अधिक महिला स्वयंसेवक हैं, जिन्हें समुदाय को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है। आशा के कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में गरीबों  में रहने वालो को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच  सुनिश्चित करते है ,जैसा कि पूरे कोविड -19 महामारी के दौरान देखा गया था ।

योहेई सासाकावा

योहेई सासाकावा को उनके  कुष्ठ उन्मूलन में कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। योहेई सासाकावा कुष्ठ उन्मूलन के लिए डब्ल्यूएचओ सद्भावना राजदूत और कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के मानवाधिकारों के लिए जापान के राजदूत हैं।

अफगानिस्तान कें पोलियो कार्यकर्ता

अफगानिस्तानं के आठ स्वयंसेवी पोलियो कार्यकर्ता जिसमे चार महिला कार्यकर्ताओं भी थी  जिन्हें  24 फरवरी 2022 को  तालिबान द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

लुडमिला सोफिया ओलिवेरा वरेला

वह काबो वर्डे या केप वर्डे की एक युवा खेल अधिवक्ता हैं, जो युवों को जोखिम भरे व्यवहार  से बचने के लिए  सभी को एक स्वस्थ विकल्प ,खेल, को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

डॉ अहमद हंकिर

डॉ अहमद हंकिर जो एक ब्रिटिश-लेबनानी मनोचिकित्सक हैं को  उनके  मुस्लिम मानसिक स्वास्थ्य, इस्लामोफोबिया और हिंसक उग्रवाद पर अपने काम के लिए  चुना  गया ।

डॉ पॉल फार्मर

डॉ फार्मर  पार्टनर्स इन हेल्थ नाम के एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन  के सह-संस्थापक थे, जिसकी जो 1987 में स्थापित किया गया था । यह संस्था बीमार और गरीबी में रहने वालों के लिए प्रत्यक्ष स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, अनुसंधान और बीमार और गरीबो तक उनकी  पहुँच की वकालत करता है।

आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता)

वे प्रशिक्षित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का एक प्रमुख घटक हैं।

वे गांव से ही चुने जाते हैं और इसके प्रति जवाबदेह होते हैं। आशा को समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के बीच एक इंटरफेस के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण फुल फॉर्म

आशा/ASHA:अक्रेडिटिड सोशल हेल्थ ऐक्टविस्ट ( Accredited Social Health Activist)

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/asha-chosen-for-who-global-health-awards/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post