लुंबिनी में भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र का शिलान्यास

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देवबा के साथ लुंबिनी मठ क्षेत्र, लुंबिनी, नेपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास किया।

महत्वपूर्ण तथ्य : 

  • इस केंद्र का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ (आईबीसी), नई दिल्ली द्वारा लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (एलडीटी) के एक भूखंड पर किया जायेगा, जिसका आवंटन आईबीसी और एलडीटी के बीच मार्च, 2022 में हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत आईबीसी को किया गया था।
  • शिलान्यास समारोह, जिसे तीन प्रमुख बौद्ध परंपराओं, थेरवाद, महायान और वज्रयान के भिक्षुओं द्वारा किया गया, के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने केंद्र के एक मॉडल का भी अनावरण किया।
  • निर्माण पूरा हो जाने के बाद, यह दुनिया भर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का स्वागत करने वाला एक विश्व स्तरीय सुविधा केंद्र होगा, जहाँ श्रद्धालु बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक स्वरूपों के सार का आनंद प्राप्त कर पाएंगे।
  • यह एक आधुनिक इमारत होगी, जो ऊर्जा, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन के मामले में नेटज़ीरो के मानकों के अनुरूप होगी तथा इस केंद्र में प्रार्थना कक्ष, ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, प्रदर्शनी हॉल, कैफेटेरिया, कार्यालय और अन्य सुविधाएं भी होंगी।

भारत-नेपाल: 

  • दोनों देशों के बीच 1850 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा भारत के 5 राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल एवं सिक्किम से लगती है।
  • 1950 की "भारत-नेपाल शांति और मित्रता संधि" दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों को आधार प्रदान करती है।
  • इस संधि के द्वारा ही दोनों देशों के बीच वस्तुओं एवं लोगों की बिना रोक-टोक आवाजाही सुनिश्चित हो पाती है।
  • रक्षा एवं विदेश मामलों में भी इस संधि का प्रभाव देखा जा सकता है तथा नेपाल को भारत से हथियार खरीदने की भी सुविधा प्राप्त हो पाती है।
  • दोनों देशों के बीच आवागमन ना सिर्फ आजीविका के लिए होता था बल्कि “रोट- बेटी का रिश्ता” है।
  • नेपाल अपने व्यापार के लिए ना सिर्फ कोलकाता बंदरगाह का उपयोग करता है बल्कि भारत द्वारा बड़े निवेश का भी लाभ उठाता है।

नेपाल

राजधानी: काठामांडू; 

मुद्रा: नेपाली रूपया; 

प्रधानमंत्रीशेर बहादुर देवबा;

राष्ट्रपति: विद्यादेवी भंडारी;

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/foundation-stone-laid-for-india-international-center-for-buddhist-culture-and-heritage-in-lumbini/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post