एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (एएईए) के कार्यकारी बोर्ड और महासभा की 7 मई, 2022 को मनीला (फिलीपींस) में आयोजित बैठक में भारत को सर्वसम्मति से वर्ष 2022-2024 तक की अवधि के लिए एएईए का नया अध्यक्ष चुना गया है।
- फिलीपींस एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज का वर्तमान अध्यक्ष है।
- उप चुनाव आयुक्त श्री नितेश व्यास की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के सीईओ श्री राजेश अग्रवाल और राजस्थान के सीईओ श्री प्रवीण गुप्ता के साथ मनीला में आयोजित कार्यकारी बोर्ड की बैठक में शामिल हुए।
- एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (एएईए) की 1998 में स्थापना की गई थी।
- वर्तमान में 20 एशियाई देशों के चुनाव आयोग एएईए के सदस्य हैं। भारत का चुनाव आयोग एएईए का संस्थापक सदस्य है।