विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई 2022 को नेपाल की एक दिवसीय दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाएंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य :
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर मोदी पड़ोसी देश का दौरा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी लुंबिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके अलावा वह लुंबिनी विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री लुंबिनी मठ क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति एवं धरोहर केंद्र के शिलान्यास समारोह में भी भाग लेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी नेपाल का पांचवा दौरा करेंगे।
डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित होंगे पीएम :
प्रधानमंत्री मोदी को लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। मानद उपाधि प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नागरिक भी हैं।
शेर बहादुर देउबा :
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 से 3 अप्रैल 2022 तीन दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर रहे थे।
श्री देउबा का राजनीतिक करियर सात दशकों से अधिक का है। सितंबर 1995 में पहली बार चुने जाने के बाद से नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पांचवां कार्यकाल है।
भारत-नेपाल के मध्य मुद्दे और चुनौतियाँ :
एक भूमि से घिरे राष्ट्र के रूप में नेपाल कई वर्षों तक भारतीय आयात पर निर्भर रहा और भारत ने नेपाल के मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई।
चीन का हस्तक्षेप :
हाल के वर्षों में नेपाल, भारत के प्रभाव से दूर हो गया है और चीन ने धीरे-धीरे नेपाल में निवेश, सहायता और ऋण प्रदान करने में वृद्धि की है।
चीन, नेपाल को अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में एक प्रमुख भागीदार मानता है और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं के भाग के रूप में नेपाल की बुनियादी अवसंरचना में निवेश करना चाहता है।
नेपाल और चीन का बढ़ता सहयोग भारत तथा चीन के बीच नेपाल की ‘बफर स्टेट’ की स्थिति को कमज़ोर कर सकता है।
दूसरी ओर चीन नेपाल में रहने वाले तिब्बतियों के बीच किसी भी चीन विरोधी भावना को रोकना चाहता है।
सीमा विवाद :
यह मुद्दा नवंबर 2019 में तब उठा जब नेपाल ने एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जो कि उत्तराखंड के कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को नेपाल के हिस्से के रूप में प्रस्तुत करता है। नए नक्शे में ‘सुस्ता’ (पश्चिम चंपारण ज़िला, बिहार) को भी नेपाल के क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है।
नेपाल :
राजधानी : काठामांडू
मुद्रा : रूपैयाँ (नेपाली रुपया)
राष्ट्रपति : बिद्या देवी भंडारी
प्रधानमंत्री : शेर बहादुर देउबा