राजीव कुमार होंगे 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त

 



निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को 12 मई 2022 को अगला 25वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। ये सुशील चंद्रा की जगह लेंगे। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे।

महत्वपूर्ण तथ्य :  

  • निवर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है।   

  • राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस हैं। दो सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजीव कुमार 15 मई 2022 से 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे।

  • संविधान के मुताबिक, निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल छह साल या फिर 65 साल की उम्र तक होता है। 

भारतीय निर्वाचन आयोग :

  • भारतीय निर्वाचन आयोग, एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है।

  • यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है।

संविधान में निर्वाचन आयोग :

  • भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है जिसमें चुनावों के संचालन के लिये एक आयोग की स्थापना करने की बात कही गई है।

  • चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी।

  • संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं।

निर्वाचन आयोग की संरचना :

  • निर्वाचन आयोग में मूलतः केवल एक चुनाव आयुक्त का प्रावधान था, लेकिन राष्ट्रपति की एक अधिसूचना के ज़रिये 16 अक्तूबर, 1989 को इसे तीन सदस्यीय बना दिया गया।

  • इसके बाद कुछ समय के लिये इसे एक सदस्यीय आयोग बना दिया गया और 1 अक्तूबर, 1993 को इसका तीन सदस्यीय आयोग वाला स्वरूप फिर से बहाल कर दिया गया। तब से निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं।

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईएएस रैंक का अधिकारी होता है, जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है तथा चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भी राष्ट्रपति ही करता है।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/rajiv-kumar-will-be-the-25th-chief-election-commissioner/


Post a Comment

Previous Post Next Post