भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र(जोन ) ने नवदूतनाम से बैटरी से चलने वाला डुअल-मोड इंजन (लोकोमोटिव) विकसित किया है। इंजन बिजली और बैटरी दोनों से चल सकता है।
वर्तमान में इसका प्रयोग ट्रायल आधार पर जबलपुर, मुदवारा और अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों के शंटिंग के दौरान किया जा रहा है।
यह ई-इंजन 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 18 डिब्बों को खींचने में सक्षम है। इसमें 84 बैटरियां हैं और वर्तमान में इसकी क्षमता 400 टन खींचने की है।
इस डुअल मोड लोकोमोटिव को रेलवे बोर्ड की ओर से बेस्ट इनोवेशन अवार्ड भी मिला है।
इस नए लोकोमोटिव से रेलवे को रोजाना 1000 लीटर डीजलकी बचत हो रही है ।
भारतीय रेलवे का पश्चिमी क्षेत्र
मुख्यालय: मुंबई (चर्चगेट)
इसमें निम्नलिखित रेलवे डिवीजन है मुंबई, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और वडोदरा हैं।
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/railways-develop-battery-operated-dual-mode-locomotive-navdoot/
