भारत बांग्लादेश ने 2 साल बाद यात्री ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की

 

भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं जो कोरोना महामारी के कारण दो से अधिक अंतराल से बंद थी, फिर से  29 मई 2022 को बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ फिर से शुरू हुई । बंधन एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्टेशन से बांग्लादेश के खुलना स्टेशन  तक चलती है  ।

  • कोरोना महामारी के बाद मार्च 2020 में दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया था।
  • अन्य यात्री ट्रेन, मैत्री एक्सप्रेस ने भी 29 मई 2022 को कोलकाता और बांग्लादेश में ढाका के बीच अपनी सेवाओं को फिर से शुरू किया।
  • जहां कोलकाता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है, वहीं कोलकाता को ढाका से जोड़ने वाली मैत्री एक्सप्रेस पांच दिन की सेवा है।
  • पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका को जोड़ने वाली एक नई यात्री ट्रेन मिताली एक्सप्रेस, 1 जून 2022 से शुरू होगी।
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/india-bangladesh-resumes-passenger-train-services-after-2-years/

Post a Comment

Previous Post Next Post