टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है।
महत्वपूर्ण तथ्य :
वर्तमान में कैंपबेल विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी स्कूट एयर के सीईओ हैं।
सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) टाटा समूह के संयुक्त उद्यम वाली एयरलाइन विस्तार में साझेदार है।
टाटा समूह ने गत 27 जनवरी को सरकार से एअर इंडिया का नियंत्रण संभाला है। कर्ज के बोझ से दबी इस एयरलाइन के लिए टाटा समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।
विल्सन की नियुक्ति तुर्की के इल्कर आयसी द्वारा एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी की भूमिका नहीं लेने का फैसला करने के बाद की गयी है I
विल्सन के पास पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन के अलावा किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियों में 26 साल का अनुभव है।
एयर इंडिया:
स्थापना- 1932
मुख्यालय- नई दिल्ली
संस्थापक- रतन टाटा
अध्यक्ष- एन चंद्रशेखरन
मुख्य वाणिज्य अधिकारी - निपुण अग्रवाल
मुख्य मानव संसाधन अधिकारी - सुरेश दत्त त्रिपाठी
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/campbell-wilson-to-be-new-ceo-and-md-of-air-india/
