अमेरिका 12 मई 2022 को दूसरा वैश्विक कोविड वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन सहयोगी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ सम्मेलन की शुरुआत करेंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य :
सम्मेलन में कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष को एक अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने पर जोर दिया जाएगा। यह सम्मेलन पहले कोविड-19 सम्मेलन में किए गए प्रयासों को दोगुना करेगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य कोरोना से विश्व स्तर पर पैदा हुई चुनौतियों से लड़ना और उनका समाधान करने के लिए नए रास्तों पर विचार करना है।
प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में वर्चुअली शामिल :
12 मई 2022 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ‘महामारी की थकान की रोकथाम और तैयारी को प्राथमिकता’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। पिछले वर्ष 22 सितंबर 2021 को आयोजित पहले वैश्विक कोविड-19 शिखर सम्मेलन में भी पीएम मोदी ने भाग लिया था।
कोविड के विरुद्ध संघर्ष में भारत की भूमिका :
भारत सुरक्षित वैक्सीन, दवाओं की आपूर्ति, कोविड टेस्टिंग, जीनोमिक सर्विलांस और कम लागत वाली स्वदेशी तकनीकों का विकास करके महामारी के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विश्व स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और सुधारने में डब्ल्यूएचओ के केंद्र में बहुपक्षीय मंचों पर भारत की सक्रिय उपस्थित रही है।
विश्व के महत्वपूर्ण देश व समूह का इसमें भाग लेना :
इस शिखर बैठक में कई देश व समूहों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें ‘केरिकॉम’ समूह के अध्यक्ष के रूप में बेलीज, अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सेनेगल, जी20 के अध्यक्ष के रूप में इंडोनेशिया तथा जी7 के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी भी भाग ले रहा है। शिखर बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस भी भाग ले रहे हैं।