भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह पहली जमैका यात्रा

 

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द 15 से 21 मई तक दो कैरेबियाई देशों के दौरे के प्रथम चरण में जमैका के किंग्सटन पहुंचे, जहां जमैका के गवर्नर जनरल महामहिम सर पैट्रिक एलन, जमैका के प्रधानमंत्री महामहिम एंड्रयू होल्नेस ने उनकी अगवानी की।

  • भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह पहली जमैका यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बंधों के स्थापना के 60 वर्षों बाद हो रही है।

  • 16 मई, 2022 को राष्ट्रपति ने किंग्सटन के नेशनल हीरोज़ पार्क के दौरे के साथ अपना कार्यक्रम आरंभ किया। वहां उन्होंने मार्कस गारवे को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

  • राष्ट्रपति श्री कोविन्द जमैका के गवर्नर जनरल के आधिकारिक निवास किंग्स हाउस पहुंचे और गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन से मुलाकात की।

  • राष्ट्रपति ने इस बात का संज्ञान लिया कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों के बावजूद, भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय व्यापार तथा आर्थिक और वाणिज्यिक आदान-प्रदान में लगातार वृद्धि हुई है।

दोनों देशों के मध्य व्यापार की संभावनायें:

  • व्यापार और निवेश की, खासतौर से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी दक्ष सेवाओं, चिकित्सा, फार्मा सेक्टर, शिक्षा, क्षमता निर्माण, पर्यटन, आतिथ्य उद्योग, कृषि और अवसंरचना परियोजनाओं में, अपार संभावनायें हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य : 

  • दोनों देशों के बीच साझीदारी विकास और शिक्षा के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि इस विकास यात्रा में भारत, जमैका जैसे अपने विकासशील साथी देशों के साथ अपने अनुभव, ज्ञान और कौशल को साझा करने के लिये संकल्पित है।

  • हमारी विकास साझेदारी की गतिविधियों की जड़ें दक्षिण-दक्षिण सहयोग की अवधारणा में गहरे जमी हैं तथा वे हमारे साझीदारों की राष्ट्रीय प्राथमिकता के अनुरूप स्वैच्छिक साझेदारी के सिद्धांतों पर आधारित हैं।

  • भारत इस बात का स्वागत करता है कि जमैका को अपने किसी विश्वविद्यालय में किसी भी भारतीय शैक्षिक संस्थान की शाखा खोलने में दिलचस्पी है।

  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होल्नेस ने सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान (एसएसएफएसआई) तथा जमैका के विदेश मामले व विदेशी व्यापार मंत्रालय के बीच राजनयिक प्रशिक्षण के लिये समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर तथा उसके आदान-प्रदान का अवलोकन किया।

  • इस समझौता-ज्ञापन से एसएसएफएसआई में जमैका के विदेश सेवा के अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण तथा अकादमिक गतिविधियों में शामिल होने की सुविधा मिलेगी।

  • राष्ट्रपति डाउनटाउन किंग्सटन में अम्बेडकर एवन्यू का उद्घाटन किया।

  • राष्ट्रपति किंग्सटन में होप बोटैनिकल गार्डन में इंडिया-जमैका फ्रेंडशिप गार्डन का उद्घाटन किया।

  • उन्होंने जमैका की प्रथम महिला लेडी एलन की उपस्थिति में चंदन का पौधा लगाया।

  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने जमैका क्रिकेट एसोसियेशन को क्रिकेट किट प्रदान की, जिसे संघ के अध्यक्ष श्री बिली हेवन ने प्राप्त किया।

जमैका :

  • राजधानी: किंग्सटन

  • मुद्रा: जमैकन डॉलर

  • राष्ट्र प्रमुख: सर पैट्रिक एलन (जमैका के गवर्नर जनरल)

  • प्रधानमंत्री: एंड्रयू होल्नेस  

  • जमैका कैरेबियन आइलैंड समूह के अंतर्गत उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का भाग है।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/this-is-the-first-visit-of-any-president-of-india-to-jamaica/


Post a Comment

Previous Post Next Post