अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा समारोह का आयोजन

 

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, 18 मई 2022 को आगामी अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (आईएमडी) के अवसर पर, संस्कृति मंत्रालय, 16 मई से 20 मई 2022 तक अपने संग्रहालयों में एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगा।

  • संस्कृति मंत्रालय ने पहले ही मंत्रालय के अंतर्गत देश भर के सभी संग्रहालयों में 16 मई से 20 मई, 2022 तक पूरे सप्ताह के दौरान आगंतुकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है।

  • 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में संबोधन में उन्होंने श्रोताओं से अपने दोस्तों के साथ संग्रहालयों का दौरा करने और हैश टैग म्यूज़ियम मीमोरीज़ बनाने का आग्रह किया था।

  • संस्कृति मंत्रालय 'भारत में संग्रहालयों को फिर से तैयार करने' के नए विचार के अनुरूप इस वर्ष फरवरी में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन व 'संग्रहालय' के शुभारंभ की घोषणा करने जा रहा है।

  • इसमें संग्रहालय-केंद्रित समस्यों का एक हैकथॉन आयोजित किया गया था।

  • साथ ही एक 'म्यूजियम इन इंडिया' मोबाइल ऐप की शुरूआत भी शामिल है, जिसमें उनके संग्रह का डिजिटल भंडार उपलब्ध है।

  • राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 के अवसर पर 'म्यूजियोलॉजी ऐज ए प्रोफेशन: चैलेंजेज एंड प्रॉस्पेक्ट्स' शीर्षक से एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/celebrations-organized-by-ministry-of-culture-on-international-museum-day/


Post a Comment

Previous Post Next Post