आर सुब्रमण्यकुमार को आरबीएल बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया

 


आरबीएल बैंक ने 11 जून 2022 को आर सुब्रमण्यकुमार को बैंक का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

उन्हें तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

आर. सुब्रमण्यकुमार ने अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक से की थी। वह इससे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ थे।

उन्होंने बैंक का कार्यभार उस समय संभाला है , जब बैंक को  2021-22 में 74.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है , जबकि 2021-22 में  उसे 50.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

आरबीएल बैंक

यह एक निजी भारतीय बैंक है जिसे पहले रत्नाकर बैंक कहा जाता था।

इसकी स्थापना 1943 में हुई थी।

इसका मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

इसकी टैगलाइन: अपनों का बैंक


https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/r-subramaniakumar-appointed-as-the-new-md-ceo-of-rbl-bank/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post