प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन

 

प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का 2 जून को हरियाणा के गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

  • वह कोलन कैंसर से पीड़ित थे। वह ऑल इंडिया रेडियो में संगीत के पूर्व निदेशक थे।
  • उन्‍होंने हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत में भी बडा योगदान दिया।
  • कश्‍मीरी वाद्य यंत्र संतूर को दुनियाभर में पहचान दिलाने का श्रेय पंडित शिव कुमार शर्मा के साथ भजन सोपोरी को भी जाता है।
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/renowned-santoor-maestro-pandit-bhajan-sopori-passes-away/


Post a Comment

Previous Post Next Post