इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ नई दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिले

 

इजरायल के दौरे पर आए रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ ने 2 जून 2022 को नई दिल्ली में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।

2 जून 2022 को भारत पहुंचे बेंजामिन गैंट्ज़ ने राजनाथ सिंह की उपस्थिति में त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

भारत और इज़राइल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

सहयोग पर विजन दस्तावेज

भारत-इजरायल रक्षा सहयोग के मौजूदा ढांचे को और मजबूत करने के इरादे से, दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग पर भारत-इजरायल विजन को अपनाया।

दोनों मंत्रियों के बीच फ्यूचरिस्टिक डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर एक आशय पत्र का भी आदान-प्रदान किया गया।

इजराइल भारत के लिए हथियारों का बड़ा स्रोत

मार्च 2021 में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल पिछले पांच वर्षों से भारत के शीर्ष तीन हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है। 

2016-20 के दौरान रूस के बाद इज़राइल ने भारत के आयात का 13% हिस्सा लिया (49) %) और फ्रांस (18%)।

इजरायल के रक्षा मंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है।

https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/israeli-defence-minister-benjamin-gantz-meets-rajnath-singh-in-new-delhi/

Daily Current Affairs

Weekly Current Affairs

Post a Comment

Previous Post Next Post