प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें केके के नाम से भी जाना जाता है, का निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में एक देर रात संगीत कार्यक्रम के बाद हुआ। वह 53 वर्ष के थे।
कोलकाता के नज़रूल मंच में अपने प्रदर्शन के बाद, वह अपने होटल गए जहाँ वे बीमार पड़ गए।
उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का संभावित कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया है।
केके ने 1999 में अपना पहला एल्बम, पल जारी किया था । गायक-संगीतकार ने कई हिट गाने गए जिसमे , तड़प तड़प (हम दिल दे चुके सनम), क्या मुझे प्यार है (वो लम्हे), ओ मेरी जान (लाइफ इन ए) जैसी कई हिट फिल्में हैं। … मेट्रो), दस बहने (दस), बीते लम्हें (द ट्रेन), आंखों में तेरी (ओम शांति ओम), तू ही मेरी शब है (गैंगस्टर), और तूने मारी एंट्रियां (गुंडे) जैसे गीत शामिल हैं ।
https://www.testwale.com/current-affairs/hindi/noted-singer-kk-dies-of-cardiac-arrest-after-concert-in-kolkata/